मोतिहारी, जून 13 -- मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। आसमान से बरसती आग। दोपहर में 01.15 बजे अपराह्न का समय। भीषण गर्मी की मार झेलते आते जाते राहगीर। प्यास लगने पर जाएं तो जाएं कहां। न तो कहीं प्याऊ दिखते और न कहीं प्यास बुझाने की सुविधा। बस, बलुआ चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में लगा हैंड पंप राहगीरों की प्यास बुझा रहा है। भीषण गर्मी में पसीने से लथपथ राहगीर पेड़ की छांव में रुककर हैंड पंप के पानी से पेयजल का काम ले रहे हैं। बलुआ बाजार में दिनभर लोगों के आने जाने का तांता लगा रहता है। यहां किराना सामान से लेकर सब्जी, कपड़ा, आभूषण, रेडीमेड कपड़े आदि के बाजार सजी रहती है। ग्राहकों के आने का सिलसिला लगा रहता है। इसके बावजूद इस भीषण गर्मी में आम लोगों के लिए पेयजल की सुविधा नदारद है। हालांकि प्यास लगने पर पैसे वाले लोग तो बोतल बंद पानी से प्या...