अररिया, मार्च 14 -- पलासी । (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलुआ ड्योढी़ नयानगर एक दुकान के सामने पेड़ पर लटकाये झोली से 12 बोतल रेशम लीची नेपाली शराब जब्त किया। प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार के बयान पर नामजद केस दर्ज किया गया है। जिसमें मु असफाक, बलुआ ड्योढी नयानगर का रहने वाला बताया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बलुआ ड्योढी़ नयानगर का मु असफाक अपने दुकान के सामने आम के पेड़ पर झोला लटकाकर शराब बेच रहा है। पुलिस टीम के पहुंचने पर एक व्यक्ति आम के पेड़ में झोला लटकाकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर भी वह भाग निकलने में सफल रहा। तलाशी के दौरान झोला से 12 बोतल रेशम लीची नेपाली शराब बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...