चंदौली, नवम्बर 4 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर जिला गंगा समिति चंदौली की ओर से देवदीपावली के अवसर पर भव्य दिव्य गंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। समिति के सदस्य संयोजक प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिवशंकर के दिशानिर्देश पर मंगलवार इसकी तैयारी पूरी की गई। जिसमें घाट की साफ सफाई, दीपदान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठी का आयोजन किया गया। सबसे पहले बलुआ गंगा घाट पर साफ सफाई, दीपदान और गंगा आरती हुई। बिरहा लोकगीत के क्षेत्रीय कलाकार बबलू सोनकर और महिला गायक अनुपम भारती मां गंगा के ऊपर सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से सभी क्षेत्रीय जनों को जागरूक करने का कार्य किया। गंगा स्वच्छता के प्रति सभी लोगों को गंगा शपथ पत्र के रूप में संकल्पित किया गया। जिला परियोजना अधिकारी चन्दौली नमामि गंगे दर्शन निषाद ने कहा कि केंद...