गाजीपुर, जुलाई 13 -- जमानियां। सावन के पहला सोमवार को महादेव के जलाभिषेक के लिए रविवार की शाम कस्बा बाजार स्थित पक्का बलुआ घाट पर गंगा जल लेने के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ी। कांवरिया गंगा स्नान कर कलश में जल गंगाजल कर महाहर और काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए। एसडीएम ज्योति चौरसिया, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, सीओ राम कृष्ण तिवारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने पक्का बलुआ गंगा नदी घाट पर कावरियों की सुरक्षा व्यवस्था परखी है। इसके साथ ही सड़क मार्ग पर श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कावर यात्रा, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, गंगा नदी में बैरिकेडिंग व्यवस्था के साथ सुरक्षा कर्मियों को तैनात रहने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...