मोतिहारी, नवम्बर 23 -- सिकरहना। स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ढाका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बने कचरा प्रोसेसिंग यूनिट से लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह केवल शो पीस बनकर रह गया है। दो चार जगह चालू भी है तो, इससे जैविक खाद या कम्पोस्ट का निर्माण नहीं हो पा रहा है। ढाका प्रखंड के 23 पंचायतों में अभी पांच जगह पर इसका निर्माण नहीं हो पाया है। शेष अठारह पंचायतों में इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मलकौनिया पंचायत में इसका कार्य निर्माणाधीन है, जबकि जमुआ, बड़हरवा फतेमहम्मद, गहई व तेलहारा कला में जमीन नहीं मिलने के कारण यहां निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है। कई पचायतों में गांव से कचरा प्रोसेसिंग यूनिट दूर होने के कारण जो सफाईकर्मी है वह वहां लेकर नहीं जाते है और कचरे को कहीं सड़क किनारे गड्ढे में...