भागलपुर, जून 13 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक चौक के हनुमान मंदिर के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान गुड़हट्टा चौक के बिहारी साह (65) के रूप में की गई है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था । मामला गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की है। काफी देर तक शव वहां पड़ा रहा। इसके बाद सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की गई। हालांकि पहले शव की पहचान नहीं हो पायी। बाद में सूचना पाकर उसके परिजन पहुंचे और पहचान किया। कुछ लोगों का कहना है कि मृतक विक्षिप्त लग रहा था। परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...