मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर। नगर के बरौंधा कचार में श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पं. विष्णु धर द्विवेदी ने बली और वामन के चरित्र की कथा सुनाई। बताया कि बली और वामन का चरित्र गुरु और शिष्य की कथा है। जब तक गुरु शुक्राचार्य जी की कृपा बली पर थी वह विराट पुरुष बली को वामन दिखाई पड़ रहा था। जैसे ही गुरु की कृपा हटी वह विराट पुरुष बन गया। समस्त प्राणी मात्र को संसार को दो कदम में नाप लिया और बली को बांध लिया। जब तक गुरु की संसार के लोगों पर कृपा है तभी तक कल्याण है। इसके बाद सूर्यवंश की कथा सुनाई। कहा कि जिसके जीवन में भगवान राम आते हैं उसके जीवन में मर्यादा और राम का चरित्र आ जाता है। वह सदा सर्वदा सुखी हो जाता है। इस अवसर पर गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र ,अनिल कुमार, मंजुला ,प्रदीप कुमार ,देवी प्रसाद,...