मोतिहारी, सितम्बर 14 -- छौड़ादानो,निसं। प्रखंड क्षेत्र स्थित बलिरामा मिडिल स्कूल के तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतकों में शामिल बलिरामा निवासी प्रेम महतो के तेरह वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार, दक्षिणी भेलवा गांव के रमेश महतो के पन्द्रह वर्षीय पुत्र गोलू कुमार और रामप्रवेश साह के पुत्र अर्जुन कुमार तीनों अपने गांव के सरकारी स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा देने गये थे। लेकिन शनिवार को 71वीं बीपीएससी की परीक्षा होने के कारण स्कूलों में होने वाली परीक्षा को विभागीय आदेश के आलोक में स्थगित कर दिया गया। परंतु विद्यालय खुला हुआ था। परीक्षा स्थगित होने के कारण कुछ बच्चे चुपके से जीवितपुत्रिका व्रत के नहाय-खाय के अवसर पर बखरी नहर स्नान करने गए स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले जान...