मधुबनी, दिसम्बर 12 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड की ऐतिहासिक महत्व की प्राचीन धरोहर बलिराजगढ़ को विश्व-स्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए भाजपा मंडल महामंत्री ध्रुव कुमार शर्मा ने समग्र विकास प्रस्ताव सांसद रामप्रीत मंडल को सौंपा है। इसका उद्देश्य स्थल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है। साथ ही स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार को सृजित करना है। एएसआई की उत्खनन रिपोर्टें इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को बयां करती है। इसके बावजूद खराब सड़क, सुरक्षा व्यवस्था की कमी, आधारभूत सुविधाओं का अभाव और वर्षों से ठप पड़े उत्खनन के कारण यह धरोहर उपेक्षित है। प्रस्ताव में अवसंरचना सुधार, पर्यटन सुविधाओं का विस्तार, पुरातात्विक संरक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा रोजगार सृजन के लिए विस्तृत योजन...