आगरा, अप्रैल 7 -- पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 98वीं जयंती पर बलिया में 19 अप्रैल को पुरुष हाफ मैराथन का आयोजन होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि हाफ मैराथन में प्रथम स्थान आने वाले धावक को एक लाख, द्वितीय पर आने वाले को 51 हजार, तृतीय स्थान पर आने वाले को 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा 15 हजार से लेकर 500 रुपये तक के अलग-अलग नकद पुरस्कार भी धावकों को दिए जाएंगे। हाफ मैराथन के लिए आगरा के धावक 5 से 17 अप्रैल के मध्य अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मो.नं. 9450779059 पर संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...