बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बलिया। पुलिस ने शुक्रवार को पोखरिया पंचायत के वार्ड 17 एवं इटवा स्थान के समीप छापेमारी में 145 लीटर देसी शराब के साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किया है। वहीं, पांच सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट भी किया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि एसडीपीओ साक्षी कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी कर 145 लीटर देसी शराब बरामद कर मौके से ही एक धंधेबाज पोखरिया वार्ड 11 निवासी स्व. रामानंद यादव के पुत्र ललित कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि यह शराब पोखरिया निवासी मोहन यादव के द्वारा तैयार करायी जाती थी जिस पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं। मोहन यादव सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...