मधुबनी, जुलाई 13 -- लखनौर। थाना पुलिस ने बलिया के वार्ड 9 से शराब बनाने वाले उपकरणों को बरामद कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब बनाकर बेचने का काम करता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धंधेबाज के घर पर छापेमारी की। पुलिस वाहन देखते ही धंधेबाज भाग गया। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि मौके से 5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ ही दो गैस सिलेंडर,दो चूल्हे सहित शराब बनाने वाले अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...