बेगुसराय, अप्रैल 6 -- बलिया। रविवार को रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च बलिया थाना से निकलकर स्टेशन रोड, कर्पूरी चौक, मिरदहटोली, बलुआही, लखमिनियां बाजार, सत्तीचौरा, बलिया बाजार होते हुए थाना परिसर पहुंचा। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त होकर त्योहार मनाने की अपील की। मौके पर बीडीओ सन्नी कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार, सीओ रवि कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं दर्जनों पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...