बेगुसराय, अगस्त 5 -- बलिया, एक संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय सभागार में मंगलवार को सामान्य बोर्ड की बैठक हुई। अध्यक्षता मुख्य पार्षद मो. जमाल उद्दीन ने की। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विगत बैठक में लिए गए प्रस्ताव की संतुष्टि की गई। साथ ही नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य, बलिया प्रखंड खेल मैदान में स्टेडियम निर्माण, सभी कच्ची गली नाली के निर्माण को लेकर टेंडर कराने, आउटसोर्स से यातायात मित्र एवं पत्र वाहक रखने व आगामी 15 अगस्त 2025 की तैयारी सहित अनन्या विषय पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में स्थानीय विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव भी मौजूद रहे। सदन का संचालन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार कर रहे थे। वे सदन में सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। सदन में वार्ड छह की पार्षद आभा देवी व वार्ड 11 के पार्षद ...