बलिया, अगस्त 14 -- बलिया, संवाददाता। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा को स्वतंत्रता दिवस पर सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा। वर्ष 2001-02 में जिले में बतौर सीओ तैनात रहे अनिल कुमार झा कई शहरों में अपनी सेवा दे चुके हैं। फरवरी 2024 में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में उनकी पोस्टिंग जनपद में हुई। उन्हें नवसृजित उत्तरी सर्किल का एएसपी का कार्यभार सौंपा गया। दो दिन पहले यानि 13 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रदेश के जिन 20 पीपीएस अफसरों का आईपीएस पद प्रोन्नति की है, उनमें अनिल कुमार झा भी शामिल हैं। इसी बीच उनके दीर्घकालीन अति उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति की ओर से सराहनीय सेवा पदक के लिए भी उनका चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर एसपी ओमवीर सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों ने बधाई दी है। सहायक कमाडेंट ...