धनबाद, जून 7 -- बलियापुर/प्रतिनिधि बलियापुर में शनिवार को इद-उल-अजहा सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया गया। मौके पर लालाडीह स्थित इदगाह मैदान में जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सलमान कासमी के पीछे सैकड़ों नमाजियों ने इद-उल-अजहा की नमाज अदा की। अमन-चैन को ले दुआऐं मांगी। भिखराजपुर,आमझर,संगियाटांड़,रखितपुर, ब्राह्मणडीहा, बेलगड़िया टाउनशीप, बाघमारा, दुधिया, बेड़ा नियामतपुर, परघा, कुसमाटांड़ आदि गांवों में भी इद-उल-अजहा धूमधाम से मनाया गया। थानाप्रभारी आशीष भारती ने जगह-जगह दौरा कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। विधायक चंद्रदेव महतो, प्रमुख पिंकी देवी, उपप्रमुख आशा देवी, जिप सदस्य श्वेता कुमारी ने लोगों को इद-उल-अजहा की बधाइ दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...