नोएडा, मई 5 -- ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में रविवार को 1857 की क्रांति के जननायक कोतवाल धन सिंह गुर्जर के बलिदान दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी हुई। फूलपुर गांव में इसका आयोजन किया गया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य अतिथि चंद्रवीर सिंह नागर ने कोतवाल धन सिंह गुर्जर के संघर्षों पर प्रकाश डाला। युवा पीढ़ी को उनके पद चिन्हों पर चलने का आवाह्न किया। प्रदेश संगठन महामंत्री अमरजीत चौधरी ने बताया कि इस मौके पर फूलपुर निवासी सरपंच प्रदीप तोंगड़ को संगठन का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...