सहारनपुर, मार्च 24 -- सहारनपुर अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर महानगर में कार्यक्रम आयोजित कर उनके बलिदान को याद किया और समृद्ध, अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया। नुमाईश कैंप स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री गौ देवी मंदिर गोशाला में वंदेमातरम मिशन एक चिंगारी के संस्थापक विजयकान्त चौहान के नेतृत्व में बलिदान दिवस मनाया गया। 21 युवाओ ने स्वयं की प्रेरणा से भगतसिंह की प्रतिमा को खून से तिलक कर नशा-मुक्त, अपराध-मुक्त, जातिवाद-मुक्त भ्रष्टाचार-मुक्त, आतंकवाद-मुक्त, गोहत्या मुक्त भारत निर्माण का संकल्प लिया। इस अवसर पर विवेक प्रताप सिंह, विक्की, मयंक गेरा, वरुण, राहुल आर्य,निशा जैन, अर्चित, अभिनव, आकाश, कन्हैया, मयूर, नितिन, हर्ष, करन वीर, लकी, वंश, मुकुल,अंकुश आदि रहे। --- युवा राष्ट्रीय लोकदल ने मनाया शहीदी दिवस युवा ...