फतेहपुर, मार्च 7 -- खागा, संवाददाता। अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह के 168वें बलिदान दिवस पर आयोजित कवि सम्मलेन में कवियों की ओज से लबरेज कविताओं ने श्रोताओं में जोश का संचार कर दिया। स्थानीय एवं दूर दराज से आए कवियों की रचनाओं ने न केवल शहीद शिरोमणि को श्रद्धांजलि दी बल्कि देशभक्ति का भी भाव भर दिया। कवि सम्मेलन से पूर्व शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा पासवान व विशिष्ट अतिथि नगरपंचायत अध्यक्ष गीता सिंह ने ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक स्थल पर ठाकुर दरियाव सिंह, निर्मल सिंह, सुजान सिंह, रघुनाथ सिंह, बहादुर सिंह व बख्तावर सिंह जैसे क्रांतिकारियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर शीश झुकाया। संगठन के मंत्री रामप्रताप सिंह ने अमर शहीद के इतिहास की जानकारी दी। कम्पोजिट विद्यालय घूरी व जूनिय...