बेगुसराय, फरवरी 27 -- गढ़हरा(बरौनी)। माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी, वीर चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर गुरुवार को गढ़हरा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। एचएम सत्येंद्र कुमार मिश्र, विजय कुमार सिंह, संतोष आर्य, वार्ड पार्षद मो इफ्तेखार अंसारी, मो सरफराज,मो दानिश महबूब,रेल नेता संजय सिंह, जीवानंद मिश्र आदि ने विचार रखे। कहा कि चन्द्रशेखर आजाद ने स्वाधीनता आंदोलन को एक नई ऊर्जा प्रदान की। उनके साहसिक संघर्ष की अमर गाथा भारतीय स्वाधीनता इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है जो हर भारतवासी के हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रज्वलित करता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...