पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पीलीभीत। सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट राजेश राठौर की 26वी पुण्यतिथि मनाई गई। सीआरपीएफ रामपुर हेडक्वाटर से आए सहायक कमांडेंट, पालिकाध्यक्ष ने बलिदानी की प्रतिमा का अनावरण किया और माल्यार्पण किया। भाजपा नगर अध्यक्ष ने परिवार के सदस्यों और राठौर समाज संग पुष्प अर्पित कर बलिदानी राजेश राठौर को श्रद्धांजलि दी। राजा बाग कॉलोनी स्थित बलिदानी राजेश राठौर के निवास पर सीआरपीएफ के हेडक्वाटर रामपुर से आए सहायक कमांडेंट रणवीर कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ और पालिकध्यक्ष डा. आस्था अग्रवाल ने बलिदानी की प्रतिमा का अनावरण किया। भाजपा नगराध्यक्ष इंद्रेश सिंह चौहान एवं मोदी राठौर युवा सेना भारत के जिलाध्यक्ष डॉ. रविंद्र सिंह राठौर ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर फूल माला अर्पित की। भाई पवन राठौर ने बताया कि उनके भाई नक्सलवादियों से मोर्चा ...