बागेश्वर, जुलाई 26 -- कारगिल विजय दिवस पर शहीद राम सिंह बोरा राजकीय जूनियर हाईस्कूल भगरतोला में बलिदानी राम सिंह बोरा को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। बलिदानी राम सिंह बोरा के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया और माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में करिश्मा बोरा ने बाजी मारी। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश पंत ने राम सिंह बोरा समेत देश के लिए प्राणों की बाजी लगा देने वाले बलिदानियों को याद किया। उन्होंने शहीद राम सिंह बोरा की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राम सिंह बोरा ने कत्यूर घाटी का मान बढ़ाया। इस मौके पर विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में करिश्मा बोरा ने प्रथम, जगदीश नेगी द्वितीय व संध्या बरोलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पु...