समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- वारिसनगर। सतमलपुर पंचायत के बलाही गांव में शनिवार की शाम आग लग जाने से दो घर जलकर राख हो गये। वहीं इस अगलगी में सात बकरी भी जल गयी। पीड़ित परिवारों में बलाही गांव के वार्ड 13 निवासी हरिलाल महतो एवं छोटू कुमार शामिल हैं। बताते हैं कि घर पर कोई नहीं था आग की लपट देख सभी अपनी जान बचाने में लगे थे इसी बीच बकरी बंधी रह गयी। सीओ धर्मेन्द्र पंडित, राजस्व कर्मी अमरजीत कुमार, सौरभ प्रताप एवं मुकेश दास आदि घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ितों की सूची बनाने में जुटे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नलजल के पानी से आग पर काबू पाया गया। सूचना के बाद भी अग्निशामक गाड़ी नहीं पहुंचने से लोगों में रोष व्याप्त था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...