जहानाबाद, अगस्त 10 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। निर्माणी मठ गांव में बलात्कार के मामले में आरोपित शख्स रवि कुमार को हुलास गंज पुलिस ने खोदागंज थानाक्षेत्र के एक गांव से शनिवार की रात में गिरफ्तार कर लिया। सनद रहे कि पिछले माह में अपने ही चचेरी बहन के साथ अपने दोस्त के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था जब वह किशोरी शौच के लिए बाहर गयी थी। मेडिकल जांच में भी घटना की पुष्टि हुई थी। हुलास गंज पुलिस द्वारा उसके गिरफ्तारी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे खोदागंंज थाना क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...