एटा, जून 13 -- आषाढ़ मास के प्रत्येक शनिवार को होने वाली बड़े मियां-छोटे मियां की जात के लिए पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। पुलिस ने जाम की समस्या से बचने के लिए रूट निर्धारित किए है। शनिवार को नगर क्षेत्र में ई रिक्शा नहीं चलेंगे। व्यापारियों को भी बताया गया है कि वह अपने-अपने प्रतिष्ठान के आगे किए गए अतिक्रमण तत्काल हटा लें। पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। दो पहिया वाहनों की भी नगर में एंट्री नहीं होगी। बाइक सवार अपना आधार कार्ड अपने साथ रखें। दरगाह परिसर पर चिकित्सीय टीम की व्यवस्था की गई है। किसी को सुविधा हो तो वह प्राथमिक उपचार ले सकते है। दरगाह शनि जात परिसर के 200 मीटर के आसपास किसी भी प्रकार की ठेला, खाने-पीने की कोई सामग्री की बिक्री नहीं होगी। बाहर से आने वाले बड़े वाहन जो सादाबाद रोड से आएंगे उनके वहां अग्रवाल...