सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर। कोतवाली पुलिस ने ग्राम नौगांव में पूर्व विवाद के चलते दोबारा झगड़ने की साजिश रच रहे चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाठी, डंडा, तलवार और धारदार बरामद हुए हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 29 जुलाई की रात करीब एक बजे कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के ग्राम नौगांव में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पीआरवी 5256 के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया गया कि पूर्व में हुए विवाद के चलते चार युवक दोबारा बलवे की साजिश रचने के इरादे से एकत्र हुए हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर चारों को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान बज्जपाल उर्फ बिर्जपाल पुत्र मांगेराम, साहिल पुत्र बज्जल, राजन पुत्र जोगेंद्र और राजा पुत्र गोगा के रूप ...