बस्ती, जनवरी 5 -- बस्ती। मुंडेरवा पुलिस ने बलवा, तोड़फोड़ व मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के रामपुर निवासी सुदामा देवी पत्नी मन्नू ने थाने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वे अपनी जमीन पर शौचालय की मरम्मत का कार्य गत 12 दिसंबर को करवा रही थीं। तभी विपक्षियों ने पुराी रंजिश को लेकर शौचालय को तोड़ दिया। अपशब्द कहते हुए एक राय होकर मारपीट की। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव के परमेश, बृजेश, अनीता, मंशा, प्रीति और दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई प्रमोद कुमार नायक को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...