बस्ती, मई 2 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने मारपीट व छेड़खानी की घटना में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि वह अपने जमीन में ईंट रख रही थी। आरोप है कि विपक्षियों ने योजनाबद्ध तरीके से लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी, कुदाल लेकर आए और मारपीट की। घर मे घुस कर उनकी बहू के साथ अश्लील हरकत की। बाल पकड़ कर घसीटकर मारापीटा। गांव के लोगों के जुटने के बाद धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने आरोपी कनही समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...