अयोध्या, अगस्त 5 -- अयोध्या। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र में शादी के जश्न के दौरान मारपीट और बलवा के मामले में मुख्य आरोपित रंजीत ने अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन चतुर्थ के न्यायालय में आत्म समर्पण किया है। अदालत ने उसकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। फौजदारी अधिवक्ता रणधीर पाण्डेय ने बताया कि मनीष कुमार पर हमले का आरोप था। रिपोर्ट मनीष के भाई ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने अभी पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अदालत ने रंजीत को जमानत पर रिहा कर दिया। बाकी आरोपियों राजू,राम अवतार,विनीता व गीता की अभी जमानत होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...