देवघर, अगस्त 9 -- देवघर,प्रतिनिधि। इस्कॉन देवघर द्वारा शनिवार को इस्कॉन देवघर प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास प्रभु के नेतृत्व में बलराम जयंती व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान देवघर के टावर चौक से नगर कीर्तन शुरु होकर शिक्षा सभा चौक, चांदनी चौक एवं शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन में काफी संख्या में इस्कॉन के अनुयाई एवं देवघर की आम जनता भी शामिल हुए। नगर कीर्तन के माध्यम से समस्त नगर वासियों को 16 एवं 17 अगस्त 2025 को होने वाले जन्माष्टमी एवं नंदोत्सव सह इस्कॉन के जनक आचार्य भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के जन्मोत्सव में होने वाले भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया। मौके पर इस्कॉन देवघर के प्रमुख ने बताया कि बलराम पूर्णिमा जिसे बलराम जयंती य...