बलरामपुर, जनवरी 11 -- तुलसीपुर। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत सेखुईनिया कलां में तैनात सफाई कर्मी के कई महीनों से न आने के कारण नालियां चोक हो चुकी हैं। जिससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। पूरे गांव में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। यही नहीं स्कूलों के सामने भी गंदगी की भरमार है। सफाई न होने के चलते उससे भीषण दुर्गध निकल रही है। ग्रामीणों ने साफ सफाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...