बलरामपुर, नवम्बर 23 -- ललिया। ललिया क्षेत्र के लोगों ने ललिया से सीधे बलरामपुर वाया लखनऊ रोडवेज बस सेवा शुरू करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में क्षेत्र से कोई रोडवेज बस नहीं चल रही है, जिससे लोगों को बलरामपुर वाया लखनऊ जाने के लिए निजी टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ललिया से रोडवेज बस सेवा शुरू हो जाती है तो आमजन को बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र का संपर्क सीधे बलरामपुर व लखनऊ से जुड़ जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...