लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस मशीन की संख्या पांच से बढ़ाकर 10 हो गई हैं। रोजाना 20 से 22 रोगियों की डायलिसिस होंगी। इससे गुर्दे रोगियों को डायसिसिस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल की न्यू बिल्डिंग में डायलिसिस यूनिट है। पांच मशीनों पर रोज करीब 12 मरीजों की डायलिसिस हो पाती थी। एनएचएम से पांच नई मशीन अस्पताल को मिली थीं। बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु ने बताया कि यूनिट में डायलिसिस मशीन की संख्या 10 हो गई है। रोगियों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...