लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में मल्टीविटामिन दवाओं की कमी बनी है। शनिवार को कई मरीजों को ओपीडी से लेकर मुख्य औषधि भंडार तक में दवा नहीं मिली। कुछ मरीज अस्पताल के निदेशक कार्यालय से पहुंचे तो उन्हें विटामिन बी कॉम्पलेक्स दिलवाकर चलता कर दिया। मरीजों के पर्चे पर मिथाइलकोबालामिन लिखा था। विशेषज्ञों का कहना है कि मिथाइलकोबालामिन विटामिन बी 12 का एक रूप है। इसका उपयोग आमतौर पर विटामिन बी 12 की कमी के इलाज या रोकथाम के लिए किया जाता है। बलरामपुर एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि यूपी ड्रग कारपोरेशन से मिलने वाली दवाओं का वितरण अस्पताल में किया जाता है। ज्यादातर दवाएं अस्पताल में मौजूद हैं। जिन दवाओं की कमी होती है, उनका आर्डर पहले ही दे दिया जाता है। दवा की कमी या न मिलने की शिकायत मिलती है तो जांच करवाई जाएगी।

हिंदी...