बलरामपुर, अक्टूबर 13 -- बलरामपुर संवाददाता। दीपावली की तैयारियों के बीच बलरामपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ कुंतल मिलावटी खोया जब्त किया है। फूड सेफ्टी ऑफिसर चंद्र भानु पटेल और उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए वीर विनय चौराहे के पास सोमवार को बालाजी खोया भंडार के सामने रखे इस संदिग्ध खोये को जब्त किया। फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बस के माध्यम से एक बड़ी खेप में मिलावटी खोया बलरामपुर लाया गया है। सूचना के आधार पर जब टीम मौके पर पहुंची, तो लगभग डेढ़ कुंतल खोया बरामद किया गया।दुकान के मालिक ने खुद को इससे अलग बताते हुए कहा कि यह खोया उसका नहीं है और कोई उसे बदनाम करने के लिए वहां छोड़ गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। दीपावली के त्योहार पर मिठाइयों की खपत बढ़ जाती है, जिसक...