बलरामपुर, जनवरी 15 -- बलरामपुर फाइल नम्बर-5, सात खबरें फोटो-26: गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ मौजूद पुलिस टीम मूर्ति तोड़ने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, भेजा जेल जरवा। कोतवाली जरवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रतापपुर लुधौरी के ग्राम लुधौरी में मंगलवार को दो युवक अब्बास एवं मोहम्मद हसन उर्फ दागू पर मूर्ति तोड़े जाने का आरोप लगा था। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। गुरुवार को इन दोनों आरोपित युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों के विरुद्ध शांति भंग की के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन दोनों युवकों का चालान कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राकेश पाल ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। फोटो-25: वृद्धाश्रम में फल वितरित करते सपा नेता डॉ भानू तिवारी नारी शक्ति ...