बलरामपुर, जनवरी 15 -- बलरामपुर फाइल नम्बर-4, तीन खबरें फोटो-20: साहब नगर गांव में सीएमओ की निगरानी में दवा वितरित करती चिकित्सीय टीम मीडिया में खबर वायरल होने के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा, गांव में पहुंची चिकित्सकों की टीम साहब नगर गांव में फैला खसरा, कई लोग हुए बीमार बीमारी का प्रकोप जांच के दौरान चिकन पॉक्स सहित अन्य रोगों के मिले मरीज त्वचा रोग सहित बुखार से भी पीड़ित हैं गांव के लोग महराजगंज तराई, संवाददाता। महराजगंज तराई क्षेत्र के साहेबनगर गांव में खसरा की बीमारी पिछले कुछ दिनों से फैली हुई है। इस बीमारी की चपेट में आकर कई लोग बीमार हैं। गांव में भारी गंदगी है। जिसके कारण चिकन पॉक्स एवं अन्य संक्रामक रोगों के फैलने की बात लोग कर रहे हैं। बीमारी फैलने के बाद स्वास्थ्य महकमा जागा है। गांव में स्वास्थ्य टीम को तैनात किया गया है। जो लोगो...