बलरामपुर, नवम्बर 2 -- बलरामपुर फाइल नम्बर-4, तीन खबरें फोटो-07: एमपीपी इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल बच्चे नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का ब्लॉक स्तरीय खेल के प्रतियोगिता संपन्न दौड़ प्रतियोगिता में आदर्श कंपोजिट टीम का रहा दबदबा बलरामपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। नगर शिक्षा क्षेत्र के स्कूलों की प्रतियोगिता इंटर कॉलेज खेल मैदान में किया गया। खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग में दौड़, खो-खो सहित अन्य खेल आयोजित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर खंड शिक्षाधिकारी राम कुमार एवं विशिष्ट अतिथि एमपी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह रहे। अतिथियों ने खेल का शुभारंभ मार्च पास्ट एवं मशाल जुलूस से शुरू किया। व्यायाम शिक्षक राधा मोहन पांडेय एवं संदीप श्रीवास्त...