बलरामपुर, जून 12 -- बलरामपुर। बलरामपुर परिवहन निगम डिपो पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। परिसर में लोगों के लिए बैठने तक की उचित व्यवस्था नहीं है। पूछताछ केन्द्र के सामने जमीन पर बैठकर लोग घंटो बस का इंतजार करते हैं। परिसर में लगे दो वाटर कूलर से शीतल पेयजल नहीं निकल रहा है। सफाई के अभाव में चारों ओर गंदगी की भरमार है। स्टैंड पर लगा एक मात्र सरकारी हैंडपंप झाड़ियों के बीच छिपा है। गर्मी से बचाव को लेकर यात्रियों के लिए डिपो पर कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं डिपो से एक भी एसी बस का संचालन नहीं किया जा रहा है। यात्रियों को शीतल पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। नगर मुख्यालय पर स्थित परिवहन निगम डिपो से 85 बसों का संचालन किया जा रहा है, जो कि दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, अयोध्या आदि जगहों पर जाने के लिए यात्रियों को सुविधा मिल रही है। इसी के सा...