बलरामपुर, नवम्बर 23 -- ललिया। ब्लॉक मुख्यालय शिवपुरा के चौराहे पर डस्टबिन न लगाए जाने से सड़क किनारे गंदगी का अम्बार लग जाता है। चारों ओर कूड़ा फैले रहने से राहगीरों को बदबू और अस्वच्छ माहौल का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीण राजू राम, सकल, जगराम, संतराम, रामदुलारे आदि ने बताया कि शिवपुरा के दोनों चौराहों पर नियमित सफाई की व्यवस्था तो दूर, कूड़ा डालने के लिए डस्टबिन तक नहीं लगाए गए हैं। कस्बा वासियों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से समस्या समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...