लखनऊ, सितम्बर 8 -- बलरामपुर अस्पताल की बॉयोकेमेस्ट्री लैब में सोमवार सुबह आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से कमरे में धुआं भर गया। ड्यूटी पर मौजूद पैथालॉजी के कर्मचारियों ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए आग पर चंद मिनटों में काबू पा लिया। लैब का संचालन करीब चार घंटे ठप रहा। इस बीच मरीजों के खून के नमूने जांच के लिए मशीनों पर नहीं लगाए जा सके। बॉयोकेमेस्ट्री लैब में सोमवार सुबह ओपीडी का संचालन शुरू होते ही आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से तारों में चिंगारी के साथ भड़की आग से परिसर में धुआं भर गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने तुरंत ही बिजली आपूर्ति बंद कर दिए। खिड़की और दरवाजे खोल दिए। इससे धुआं बाहर निकलने लगा और आग फैल नहीं सकी। आग लगने से वहां लगी सभी मशीनों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया। इन मशीनों से 24 घंटे खून के नमूनों की जांच की जाती ...