लखनऊ, जून 13 -- हिन्दुस्तान असर लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए राहत भरी खबर है। अब वह इमरजेंसी के बाहर टिन शेड के नीचे लगी कुर्सियों पर आराम से ठंडी हवा में बैठ सकेंगे। भीषण गर्मी में टिन शेड के नीचे बैठने वाले तीमारदारों के लिए बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने बड़े कूलर लगवा दिए हैं। हिन्दुस्तान ने तीमारदारों की परेशानी को शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से उठाया था। बलरामपुर इमरजेंसी के बाहर टिन शेड के नीचे बैठे तीमारदार पंखों की हवा के गर्म थपेड़े खाकर बेहाल हो रहे थे। हिन्दुस्तान में छपी खबर का संज्ञान लेकर बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार ने शुक्रवार सुबह ही इमरजेंसी के बाहर टिन शेड के नीचे बैठने वाले तीमारदारों के लिए बड़े कूलर लगवाए। साथ ही वहां तैनात कर्मचारियों को निर्देश ...