लखनऊ, अक्टूबर 11 -- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बलरामपुर अस्पताल में हुए गोष्ठी में एमएस और मनोचिकित्सक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली, तनाव और प्रतिस्पर्धा के इस दौरान में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपनी मानसिक स्वास्थ्य को छुपाने की जगह पर विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें। समय से इलाज होने से समस्या को पूरी तरह से दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम में मनोचिकित्सा डॉ. पीके श्रीवास्तव ने मानसिक रोगों के लक्षण, कारण व इलाज और डॉ. अभय ने तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के उपाय बताए। सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही जरूरी है। हर व्यक्ति को अपनी मानसिक स्थिति के प्रति सजग रहना चाहिए। निदेशक डॉ. कविता आर्या ने कहा कि म...