बागेश्वर, मार्च 15 -- जिले में होली पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह के समय होली के रंग के साथ बारिश के भी फुहारें पड़ीं। नौ बजे बाद जब बारिश थमी तब होली खेलने के लिए बाहर को निकले। दो बजे तक लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल का टीका लगाकार बधाई देते रहे। इस दौरान बलम पिचकारी, जो तुने मुझे मारी, सीधी-साधी छोरी शराबी हो गई... जैसे कई होली गीत गाए। बागनाथ मंदिर जाकर सुख-संमृद्धि की कामना भी की। शनिवार की सुबह बारिश से होली का रंग थोड़ा फीका रहा, लेकिन नौ बजे बाद जैसे ही बारिश रुकी लोगों पर होली का रंग चढ़ना शुरू हो गया। अपराह्न दो बजे तक लोग होली खेलते रहे। होहोहो लकरे के साथ लोगों ने फाग भी खेली। इस दौरान खेली फागा मथुरा को गए, आज कन्हैया रंग भए होली का गायन भी किया गया। ग्रामीण आंचल में जहां चीर बंधन किया वहां हलवा बनाया गया और उसे बांटा गया। ...