मथुरा, नवम्बर 28 -- बलदेव। बलदेव विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 217 जुगसना, 85 बलदेव विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश द्वारा बीएलओ और सुपरवाइजर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। दोनों ने अपने बूथ पर शत प्रतिशत् फॉर्म एकत्रित कर अपने कार्य को अंतिम पायदान तक पहुंचाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बीएलओ करमवीर सिंह एवं सुपरवाइजर योगेश सिंह को सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि जो व्यक्ति इस कार्य में मेहनत करके अपने कार्य को पूर्ण कर रहे हैं, ऐसे सभी व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नेहा रावत, खंड शिक्षा अधिकारी कौशल कुमार, बलदेव थाना प्रभारी बलदेव रंजना सचान, अनिल रावत, लेखराज सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...