मथुरा, मई 30 -- मथुरा। थाना बलदेव अंतर्गत मौहल्ला पुराना डाकखाना के समीप बंद मकान की छत के रास्ते उतर कमरे में रखे बक्से से चोर तीन सोने की अंगूठी व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। कस्बा बलदेव स्थित मौहल्ला पुराना डाकखाने निवासी ब्रजेश कुमार कस्बा में ही पास दूसरा मकान बना कर रहने लगे तो पुराने मकान का ताला लगा रखा था। बताते हैं कि तभी बुधवार रात बंद मकान की छत के रास्ते चोर मकान के अंदर घुस गये। वह अंदर कमरे में रखे बक्से का में रखी तीन सोने की अंगूठी के अलावा अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गये। इसकी गुरुवार सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश में कर रही है। प्रभारी निरीक्षक बलदेव ...