बदायूं, नवम्बर 7 -- बिसौली/बिल्सी, हिटी। श्री हनुमानजी महाराज का पांचवा प्रकटोत्सव श्री बालाजी बलदेव धाम गुधनी में धूमधाम एवं श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। प्रसिद्ध भजन गायक रामकुमार लक्खा के भजन बलदेव धाम के देखे अजब नजारे जो भी आया दर पे हो गए बारे न्यारे सुनकर हजारों की संख्या में मौजूद प्रभु भक्त जमकर झूमे। जिससे वातावरण रामनगरी जैसा हो गया। बिल्सी रोड पर गांव गुधनी के बलदेव धाम मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः बेला में पीठाधीश्वर ललतेश्वरनंद महाराज के द्वारा हनुमान जी महाराज के श्रृंगार और सुंदर कांड, हनुमान चालीसा, संकटमोचक हनुमाष्टाक, वजरंग वाण पाठ से हुई। इसके बाद हवन,यज्ञ हुआ। भजन कीर्तन का सिलसिला भी जारी रहा। इस दौरान बलदेव धाम के इतिहास पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। गाजियाबाद से पधारे प्रसिद्ध भजन...