बगहा, अगस्त 26 -- सिकटा। बलथर थाने के परसौनी गांव में सोमवार को बिजली के चपेट में आने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।महिला की पहचान परसौनी गांव के शेषनाथ यादव की पत्नी रीना देवी(40) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार महिला की पति शेषनाथ यादव अपने आठ वर्षीय बेटे को रैबीज वैक्सीन दिलवाने के लिए सीएचसी,सिकटा गये थे। जब पिता-पुत्र दोपहर के बाद घर पहुंचे तो पुत्र ने घर में अपनी मां को गिरा पड़ा देख उठाने गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...