गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर गुरुवार को वाहन जांच के दौरान सात लाख नकद बरामद किए गए। यह नकद यूपी के लखनऊ से पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था। सीओ मणिभूषण कुमार और पुलिस पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चुनाव के मद्देनजर उत्तरप्रदेश से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक वाहन को रोककर जांच की गई, जिसमें कार से सात लाख नकद बरामद हुए। चालक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद नगदी को जब्त कर लिया गया। सीओ ने बताया कि नकदी वैध कागजात प्रस्तुत करने के बाद ही वापस की जाएगी। वाहन के कागजात की जांच के बाद चालक को छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...