गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। बलथरी उत्पाद चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 60 लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद की । इस दौरान एक दंपती समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहले मामले में एक डीसीएम ट्रक की तलाशी के दौरान आलू की बोरियों के बीच छुपाकर रखी गई 459 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। जिसकी बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार चालक हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चोपाल थाना क्षेत्र के कंदल गांव निवासी कपिल है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लखनऊ से ट्रक लेकर चला था। इस शराब की खेप को बिहार पहुंचाने वाला था। दिल्ली से बिहार लाई जा रही थी दूसरे मामले में एक पिकअप वाहन से तंदूर...